भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले जमकर पानी गिरेगा। प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबलपुर समेत प्रदेश के कुल 17 जिलों में आज शुक्रवार को भारी या अति भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 4 जिले रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी 4 अक्टूबर को भी बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) एक्टिव है। इनमें से एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक्टिव है। जिसका असर शुक्रवार से देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। रविवार से सिस्टम कमजोर होगा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
इससे पहले प्रदेश में दशहरे के दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। वहीं, दतिया-नरसिंहपुर में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, छतरपुर के नौगांव, सागर, टीकमगढ़ में भी बूंदाबांदी हुई। वहीं, प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई। मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिरा है।
You may also like
भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका, हराना बेहद मुश्किल: मानिक घोष
15 नवंबर से टोल टैक्स को लेकर लागू होगा नया नियम: हर गाड़ी मालिक को जानना चाहिए, सरकार का ये फैसला
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक` पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
खेल: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से भारत के खिलाफ मैच से पहले किया बड़ा दावा और आस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराया