
रीवा। युवा संगम कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के रीवा में टीआरएस कॉलेज में आज (बुधवार को) सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 16 कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेतन एवं भत्ते 8500 रुपये से 35 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
उप संचालक दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में भारत फ्यूचर माइंड्स इनोवेशन प्रा. लि. गाजियाबाद, सुजलॉन एनर्जी लि. अनन्तपुर आंध्रप्रदेश, अलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़, धूत ट्रांसमिशन औरांगाबाद, आमधनी प्रा. लि. एमआरएस टायर्स गुजरात, मिग्मा पैकट्रॉन प्रा. लि. इंदौर, ट्रायडेन्ट कंपनी बुधनी, सीहोर, प्रभा बायोप्लांटस प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा पुणे महाराष्ट्र, पेरेग्रीन गार्डिंग प्रा.लि. भरूच गुजरात, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल, श्री फूड प्रोड्क्स उद्योग विहार चोरहटा रीवा तथा बजाज अलियाज प्रा. लि. रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।
You may also like
विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के विद्वानों संग की बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
दिल्ली : हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का पहला बयान, कहा- 'हौसले नहीं टूटेंगे'
ऑस्ट्रेलियाई के इस स्टार स्पिनर को बदज़ुबानी करना पड़ा भारी, ICC ने रंगे हाथों पकड़कर सुनाया करारा फैसला
Triumph Scrambler 400X : एडवेंचर राइडर्स के लिए परफेक्ट बाइक, कीमत और फीचर्स देखें
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थीˈ ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन