
मंडी । जिला मुख्यालय मंडी के बीचों-बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डाइट के साथ बन रहे बहुमंजिला शॉपिंग माल व पार्किंग में बाहर की दीवार में लगी लोहे की पैड से एक रॉड गिरने से डाइट मंडी की तीन प्रक्षिशु छात्राएं घायल हो गई हैं। हादसे के बाद इन छात्राओं को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है, जिनके बाजू, पांव, पीठ और घुटनों में चोटें आई हैं।
डाइट मंडी में आज सुबह सवा 10 बजे के करीब प्रार्थना सभा के समय यह हादसा पेश आया है। वहीं इस हादसे के बाद संबंधित ठेकेदार एक बार फिर लोगों की जान के साथ खेलने और कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार डाइट मंडी के प्रांगण में 250 से अधिक अध्यापक और प्रक्षिशु प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। तभी अचानक निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन की पांचवी मंजिल से लोहे की रॉड गिर गई। जिसमें तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं कुछेक प्रक्षिशुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल छात्राएं डाइट मंडी से जेबीटी का प्रशिक्षण ले रही हैं। जिनकी पहचान रितिका देवी निवासी सरकाघाट, मनीषा निवासी जोगिंदर नगर और मनीषा निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है।
डाइट मंडी की प्रक्षिशु छात्रा नीलम ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सभी आंखे बंद कर प्रार्थना गीत गा रहे थे। वहीं डाइट मंडी के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से संबधित ठेकदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए, डाइट मंडी में सरुक्षा के पुखता इंतजाम करने की भी गुजार लगाई है।
उधर, इस घटना के बाद सदर थाना की टीम ने मामला कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ लोगों की सुरक्षा को ताक में रखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं हादसे, हरदम बना है जान का खतरा
बता दें कि इस बहुमंजिला शॉपिंग मॉल व पॉर्किग के चलते इससे पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं। हाइट मंडी की ही बात रहे तो अभी कुछ दिन पूर्व यहां निर्माणाधीन भवन से भारी वस्तु गिरने के कारण बाहर रखी पानी की टंकी फट गई थी। संबधित ठेकेदार द्वारा डाइट मंडी की ओर लगाई गई पैड़ में किसी भी तरह की सुरक्षा दिवार नहीं लगाई है। यहां पैड़ में लगी गई रॉड्स जंग खा चुकी हैं और निकलना शुरू हो गई है, जिससे यहां हरदम जान का खतरा बना हुआ है।
You may also like
Share Market Closing Bell: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिता बन जाता है पति, बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार ˠ
PSL छोड़ेंगे विदेशी खिलाड़ी, Operation Sindoor से उड़ी रातों की नींद
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि ˠ
Todays Gold Rate : सोना फिर 1 लाख रुपये पर! भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी, आज क्या हैं भाव?