
धर्मशाला । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक प्रकट किया है। धर्मगुरु ने भारत के अपोस्टोलिक नन्सियो लियोपोल्डो गिरेली को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
उन्होंने लिखा कि वे अपने आध्यात्मिक भाइयों, बहनों और दुनिया भर में अपने अनुयायियों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि परम पावन पोप फ्रांसिस ने खुद को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अपने कार्यों से वह लगातार यह प्रकट करते रहे कि कैसे एक सरल, लेकिन सार्थक जीवन जिया जाए। हम उन्हें जो सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह है एक स्नेही व्यक्ति बनना है। इसके अलावा जहां भी और जिस भी तरह से हम दूसरे की सेवा कर सकते हैं। परम पावन ने अपने पत्र को अपनी प्रार्थनाओं के साथ समाप्त करते हुए महान आत्मा की शांति की कामना की है।
You may also like
मुस्लिम लड़कों से निकाह करके ज्यादा खुश रहेंगी हिंदू लड़कियां! रामपुर में खतरनाक खेल रही यह महिला अफसर ι
इतिहास के पन्नों में 23 अप्रैलः दुनिया एक रंगमंच, सभी महज किरदार
Rajasthan: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किले, सीबीआई की जांच.....
सिरसा के सेंट जेवियर्स स्कूल, सिरसा ने क्लाइमेट जस्टिस समिट में दिखाया प्रभावशाली नेतृत्व
केकेआर के बल्लेबाज खो चुके हैं आत्मविश्वास : ब्रावो