
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हारट और बरोदा के बीच नहर के पास गुरुवार की रात एक शिक्षक को चार लाख रुपये लूटने के बाद जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने नकदी लूटने के बाद शिक्षक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे शिक्षक को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस संबंध में पथरिया एसडीओपी रघु केसरी ने बताया कि शिक्षक राजेश पुत्र आरपी त्रिपाठी निवासी ग्राम सुनवाहा शासकीय स्कूल रूसंदो में प्राथमिक शिक्षक थे। उनके भाई मुकेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार राजेश गुरुवार रात हटा आए थे और यहां से करीब चार लाख रुपये लेकर वह गुरुवार की रात वापस अपने गांव सुनवाहा जा रहे थे। हारट और बरोदा के बीच नहर के पास अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को रुकवाकर रुपये लूट लिए और मारपीट करने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
राजेश ने फोन लगाकर अपने भाई मुकेश को सूचना दी और बताया कि कुछ लोगों ने उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। घटना की जानकारी लगते ही वह अपने अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे, तो उनके भाई गंभीर रूप से आग में झुलसे हुए मिले और पास ही उनकी बाइक खड़ी थी। इसके बाद वह राजेश को हटा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश के भाई के मुताबिक घटनास्थल पर बाइक और उसमें लटका हुआ एक बैग बरामद हुआ है।
घटना की सूचना पर रात में ही कोतवाली टीआई मनीष कुमार जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और तत्काल ही हटा पुलिस को भी वारदात से अवगत कराया। हटा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों के बताने के अनुसार शिक्षक के साथ चार लाख रुपये की लूट की गई है। इसके बाद उन्हें पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया है।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कोतवाली थाना पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हर पहलू पर इस मामले की जांच और लूट के आरोपितों की तलाश की जा रही है।-
You may also like
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल का हर संभव विकास होगा : ए.के. शर्मा