नालंदा (बिहारशरीफ)।बिहार में नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के समीप सरमेरा–बिहटा मार्ग पर मंगलवार की सुबह ट्रक के टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत हो गई। जबकि, बच्ची के पिता व भाई दुर्घटना में जख्मी हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए, सड़क जाम कर दिया। मृतका चंदुआरा गांव निवासी नीतीश कुमार की 10 साल की बेटी नित्या कुमारी है। जख्मी पिता और भाई ढोलू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
घटना के संबंध में परिवारवालों ने बताया कि नीतीश अपनी बेटी और बेटे को बाइक पर बिठाकर स्कूल पहुंचाने बिहारशरीफ जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक, बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया। तब करीब दो घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। ग्रामीणों की मानें तो घना कोहरा के कारण हादसा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
You may also like

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

टॉप-2 में अमूल और इफको की ग्लोबल रैंकिंग, पीएम मोदी ने कहा- कोऑपरेटिव सेक्टर बदल रही जिंदगियां

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

निकल गई डोगेश भाई की सारी होशियारी! आइसक्रीम समझकर खाली मिर्च, वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट





