शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक शरीफ खां के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। युवक पर एक दिन पहले ही युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने घायल को भीड़ से बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। यह पूरा मामला 28 सितंबर की रात से जुड़ा है। ग्राम सिरोलिया निवासी 19 वर्षीय युवती को आरोपी शरीफ (पिता नसीम शाह, निवासी ग्राम देंदला) कथित तौर पर डरा-धमकाकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया था। इस घटना के बाद सोमवार को पाटीदार समाज और सर्व हिंदू समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
युवती के पिता की शिकायत पर मक्सी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। मंगलवार को जब शरीफ बेरछी रोड पर बाइक से दिखाई दिया तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर बेरछा, मक्सी, सुनेरा और सुन्दरसी थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीएम मनीषा वास्कले सहित अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे।
इस मामले में एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने बताया कि बेरछा रोड पर युवक शरीफ के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसके वाहन में आग लगा दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और अपहृत लड़की की तलाश जारी है।
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश