गुना/भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक गंभीर को भोपाल भेजा गया है। आशंका है कि कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिजौदा से बुधवार को एक बारात गुना के मावन गांव में आई थी। शादी में शामिल होने के बाद कुछ युवक कार से अपने गांव जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बुधवार देर रात 2.30 बजे भदौरा के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी (28) पुत्र दिनेश रघुवंशी, सोनू (35) पुत्र हरि भगवान रघुवंशी, वीरू (24) पुत्र बृजेश कुशवाहा और हितेश (24) पुत्र ब्रजमोहन बैरागी की मौत हो गई। वहीं सुदीप (24) पुत्र सुरेन्द्र रघुवंशी, सुमित (24) पुत्र जसवंत रघुवंशी, रवि(22) पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी घायल हैं। सुदीप को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।
You may also like
किसी बरदान से कम नहीं है ये उपाय: पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय 〥
ये मुद्रा से कब्ज,बवासीर, यूरीन इंफेक्शन जैसे 13 रोगों को खत्म करती है, रोजाना ऐसे करे 〥
दांतों को चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे: 15 दिनों में पाएं सफेद दांत
शुगर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है धनिया, जाने कैसे करें इसका सेवन 〥
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दिखाए तेवर, कहा- ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल्स खरीदने वाले देशों पर लगेगा प्रतिबंध