भाेपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (बुधवार काे) ओरछा जाएंगे। जहां वे श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे। 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसके अलावा सिंगरौली भी जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 12:50 बजे भोपाल से ओरछा जाएंगे। ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। जुझार सिंह महल का भ्रमण कर श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे।
इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सीएम श्री रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डाॅ. यादव शाम 4:45 बजे देवसर, जिला सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:45 बजे भोपाल वापस लौटेंगे। भोपाल में रात 8 बजे अरेरा कॉलोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
You may also like
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये` 15 बातें कभी मत भूलना
कोटा रेंज में पहली बार झालावाड़ पुलिस ने पिट-एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई, नशा तस्कर निरुद्ध कर अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल भेजा गया
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग: जानें कब शुरू होगी और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
धौलपुर में राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन विसंगतियों और शिक्षकों के स्थानांतरण पर ज्ञापन सौंपा
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी में कोई` हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला