
हरिद्वार। रुड़की महानगर कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन
किया और नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। कांग्रेस ने लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आराेपाें पर सरकार से जवाब मांगा।
रुड़की महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर के चंद्रशेखर चौक पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कलियर से विधायक फुरकान अहमद ने कहाकि भाजपा सरकार ने हमेशा लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है। वोटों में हेराफेरी कर अपनी सरकारें बनाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करता है। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि वोटों की चोरी सीधे सीधे जनता के साथ धोखा है। भाजपा सत्ता में रहने के लिए किस प्रकार से जन भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है, उसका खुलासा लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साक्ष्यों के साथ किया है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी ने साक्ष्य पेश करते हुए जनता के सामने रखा है कि बिहार की एक एक विधानसभा में एक लाख वोटों तक का घोटाला है। एक घर में 80 वोट हैं जो कि किसी प्रकार से नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि इसका जबाव सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस ओर से आंखे मूंदे बैठा है, इससे स्पष्ट है कि वह सरकार के दबाव में काम कर रहा है। प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ इसका खुलासा किया है, लेकिन सरकार इस वोट घोटाले पर पूरी तरह मौन है। आज जनता जवाब मांग रही है, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
इस अवसर पर युवा प्रदेश महामंत्री प्रणय प्रताप सिंह, राजकुमार सैनी, आशीष चौधरी, संजय तोमर, आदेश सैनी, विक्रांत पुंडीर नवीन जैन, शशांक सैनी, वैभव सैनी, उम्मेद गाजी, मकसूद हसन आबिद प्रधान, विजयपाल, मदन पाल, सुधीर, मुल्की राज सैनी और ईशा त्यागी आदि मौजूद रहे।
You may also like
Aaj ka Vrishabh Rashifal 13 August 2025 : आज वृषभ राशि वालों को मिलेगी बड़ी सफलता? जानें सुबह से रात तक का राशिफल
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी
12 अगस्त 1947: आज़ादी से पहले का वो दिन, जब बंटवारे ने रुलाया!
जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार! ललितपुर में परिवार ने उठाया चौंकाने वाला कदम