भागलपुर । जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित कोयली खुटाहा गाँव फ़ौजियों के गाँव के रूप में जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि शुरूआती दौर मे छबिलाल यादव ने जबरन इस गांव के 100 युवकों को फ़ौज में भर्ती करवाया था।
इससे उनके परिवार के लोगों की ज़िन्दगी संवर गई। आज इस गाँव के 1500 से अधिक युवा फ़ौजी बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। आज छबि लाल यादव 90 साल के हो गए है। पर आज भी उनमें देश के लिए मर मिटने की जज्बा वही है।
उनका कहना है की उनके पहल के बाद ही इस गांव के लोग फ़ौज मे जाना शुरू किये और आज खुटाहा गांव फ़ौजीयों का गांव कहलाता है। उन्हें गर्व है कि उन्होंने अपनी जवानी देश के सेवा में लगाया। पाकिस्तान के द्वारा किये गए पहलगाम हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा की भारत सरकार पाकिस्तान को इसका जवाब दे और आतंकवाद जड़ से खत्म करे। वहीँ 1971 की लड़ाई लड़े रिटायर्ड फ़ौजी शेखर यादव ने बताया की जिस तरह 1971 में हमलोगों ने पाकिस्तान को जवाब दिए थे। उसी तरह आज के फ़ौजी भी उनको जवाब दें और आतंकवाद जड़ से खत्म करे।
You may also like
Jio का सस्ता प्लान: रोज़ 3 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, मौज ही मौज!
ITR का नया फॉर्म 2025 जारी, अब 50 लाख तक की आय पर भी रिटर्न भरना हुआ बेहद आसान
अब PF बैलेंस जानना हुआ आसान – सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS से मिलेगी जानकारी, वो भी बिना इंटरनेट के!
सोने की कीमतों में उछाल, 2027 तक क्या होगा 10 ग्राम सोने का दाम?
Video: क्रूरता की हदें पार, शख्स ने कुत्ते को ऑटोरिक्शा के पीछे बांधा, फिर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल