राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम गीलाखेड़ी में गणेश विसर्जन के दौरान बाइक आगे-पीछे घुमाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ कुल्हाड़ी-डंडों से मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष के साल लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम गीलाखेड़ी निवासी नीरज (21)पुत्र ओमप्रकाश राजपूत ने बताया कि शनिवार देर रात दोस्त देवराज के साथ बाइक से गांव तरफ जा रहा था तभी नाले के समीप गांव का कृष्णपालसिंह, हुकुमसिंह, लोकेन्द्र, दीपक और लोकेन्द्र गालियां देने लगा, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर कुल्हाड़ी-डंडों से मारपीट की, जिसमें नीरज को गंभीर चोटें लगी।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 126(2), 296,115(2), 118(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं लोकेन्द्र(20)पुत्र गोपालसिंह राजपूत ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान बाइक घुमाने की मना करने की बात को लेकर नीरज, देेवेन्द्र, आनंद, अंकित, अजय, अमित और गन्नू निवासी गीलाखेड़ी ने एकराय होकर डंडों से मारपीट की, जिसमें लोकेन्द्र, दीपक, भगवानसिंह, गोपाल, कैलाशबाई और कृष्णपालसिंह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 351(3), 191(1), 191(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 16 सितंबर 2025 : आज दशमी तिथि का श्राद्ध, जानें राहुकाल का समय
कैंसर का इलाज: कान्हावाड़ी गांव में जड़ी-बूटियों का चमत्कार
पर्सनल लोन न चुकाने पर जेल जाने की संभावना: जानें क्या है सच
ITR Filing Deadline Extended: आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, देर रात सरकार का बड़ा फैसला, अब क्या हो गई है डेडलाइन?
एक लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: ससुर से हुई मुलाकात ने बदल दी जिंदगी