पौड़ी गढ़वाल । खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए। करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए। लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
You may also like
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया एलान, ये कहा
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! राजस्थान से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों के समय में बदलाव, सफर से पहले फटाफट देखे लिस्ट
IT Sector में आ सकती है तेज़ी, इस आईटी कंपनी के शेयर दे सकते हैं बड़ा टारगेट, चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट
Apple के भविष्य के उत्पाद: फोल्डेबल iPhone और स्मार्ट चश्मे
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....