बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल के मनहेरु- भिवानी रेलखंड में मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया। परीक्षण के दौरान लगभग 13.54 किलोमीटर लंबे इस खंड पर गर्ग भिवानी से मनहेरु तक स्वचालित ट्रॉली से पहुंचे एवं मनहेरू से भिवानी तक स्पीड ट्रायल सीसीआरएस स्पेशल से स्पीड ट्रायल किया जिसमें 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान की। निरीक्षण के दौरान सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग ने सुरक्षा मानकों, तकनीकी पहलुओं तथा ट्रैक की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में रेवाड़ी से मनहेरू तक डबल लाइन थी एवं मनहेरु से भिवानी तक सिंगल लाइन थी, अब मनहेरू से भिवानी तक डबल लाइन पर गाड़ी चलाने की अनुमति मिलने से रेलवे कम समय में अधिक गाड़ियां चला सकेगा एवं अधिक माल का परिवहन कर सकेगा जिससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी। उक्त स्पीड ट्रायल दोहरीकरण परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की गति, संख्या तथा संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आने वाले समय में यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।
इस सफल स्पीड ट्रायल के दौरान बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रण सिंह गोदारा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, सीनियर डीएसटीई ललित कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) मनीष पद्मावत, सीनियर डीईई टीआरडी जितेंद्र कटारिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) आदित्य लेघा, डिप्टी इंजीनियर भिवानी सुशील कुमार, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह,धीरज थानवी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
You may also like
शाही गौरव और स्थापत्य कला का अद्भुत संगम है Udaipur City Palace, वीडियो में जानिए यहां घूमने का सही समय और दर्शनीय स्थल
बॉर्डर पपर तनाव के बीच CBI का राजस्थान में बड़ा एक्शन! जयपुर समेत 11 ठिकानों पर हुई छापेमारी, जानिए क्या है माजरा ?
IPL 2025: LSG vs RCB, मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये उपलब्धि
मनहेरू- भिवानी रेल दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल सफल
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट: जानें क्या है फिटमेंट फैक्टर का महत्व