लखनऊ। रिटायर्ड आईपीएस आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजी जेल, उत्तर प्रदेश को भाजपा नेताओं द्वारा यूपी की जेलों में फोटोग्राफ लेकर उन्हें सार्वजनिक किए जाने के संबंध में शिकायत भेज कर जांच और कार्यवाही की मांग की है।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि यूपी की जेलों में किसी भी प्रकार के कैमरा ले जाना और फोटोग्राफी करना पूरी तरह से मना है। इसके विपरीत भाजपा के कई नेता विभिन्न जिलों में जाकर फोटोग्राफी करके उसे सार्वजनिक करते हैं। पिछले दिनों महिला आयोग सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या द्वारा आजमगढ़ में जेल के अंदर की फोटो सार्वजनिक किए जाने के संबंध में उन्होंने शिकायत की थी, किंतु उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कल लखनऊ जेल में जाकर महिला बैरेक के फोटो लेकर उन्हें सार्वजनिक किया। अमिताभ ठाकुर ने डीजी जेल से इन प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए समुचित कार्रवाई करने और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए जाने की मांग की है।
You may also like
किसी बरदान से कम नहीं है ये उपाय: पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय 〥
ये मुद्रा से कब्ज,बवासीर, यूरीन इंफेक्शन जैसे 13 रोगों को खत्म करती है, रोजाना ऐसे करे 〥
दांतों को चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे: 15 दिनों में पाएं सफेद दांत
शुगर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है धनिया, जाने कैसे करें इसका सेवन 〥
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दिखाए तेवर, कहा- ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल्स खरीदने वाले देशों पर लगेगा प्रतिबंध