हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज हरिद्वार के 14 स्काउट और 19 गाइड कक्षा 9 से 11 तक के छात्र-छात्राओं को भारत स्काउट एवं गाइड संगठन द्वारा राज्यपाल पुरस्कार में सम्मानित किए गए। यह राज्यपाल पुरस्कार 2023-24 के लिए है। इन सभी विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जो उनकी अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का प्रतीक है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार की मुखिया शैलदीदी ने भेंट की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ की अभिभाविका शैलदीदी ने कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन के माध्यम से विद्यार्थी सेवा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के मूल्यों को आत्मसात करते हैं। यह सम्मान इन विद्यार्थियों के साथ पूरे विद्यापीठ परिवार का गौरव है।
गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख शेफाली पंड्या, प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित विद्यापीठ परिवार ने भी विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार का यह प्रयास रहता है कि छात्र-छात्राएं केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि नैतिकता, सेवा और नेतृत्व के क्षेत्र में भी देश के लिए प्रेरणा बनें। यह उपलब्धि उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्यपाल पुरस्कार पाने वाली स्तुति पण्ड्या, शुभ्रा ध्रुव, श्यामा तोमर सहित 19 गाइड तथा वेदांश पटेल, भूपेन्द्र पटेल, यजुर पटेल, सौम्य नेताम, कृष्णा पाटीदार, गगन, अभिषेक सहित 14 स्काउट हैं।
You may also like
बवासीर की समस्या से हैं परेशान? आयुर्वेद में बताए इन नुस्खों से मिलेगा तुरंत आराम
राहुल गांधी के बयान पर संजय निरुपम का पलटवार, 'संकट में कांग्रेस पार्टी'
झारखंड: खूंटी में फौजी की संदिग्ध मौत पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, थाने का किया घेराव
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने ऑटो लोड कैरियर अनुबंध के लिए सफल ई-नीलामी आयोजित की
हिमाचल बाढ़ राहत : प्रीति जिंटा ने की मदद की अपील, पंजाब किंग्स ने भी किया सहयोग