सारण। सोनपुर एशिया के सबसे बड़े और विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की सुरक्षा व्यवस्था इस वर्ष और भी अधिक सुदृढ़ कर दी गई है. मेला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में हाई-टेक निगरानी के लिए लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
मेले के प्रवेश द्वारों से लेकर, पशु बाजार, मुख्य बाजार, सांस्कृतिक मंच, सरकारी स्टॉल और भीड़ भाड़ वाले प्रमुख इलाकों एवं सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों को सीसीटीवी कैमरों के दायरे में लाया गया है. इन सभी 350 कैमरों की 24x7 मॉनिटरिंग के लिए मेला क्षेत्र स्थित प्रशासनिक शिविर में एक अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष में तैनात सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. यह व्यवस्था न केवल भीड़ प्रबंधन में सहायक है बल्कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना, चोरी या असामाजिक गतिविधि को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मेला प्रशासन का लक्ष्य इस वर्ष आगंतुकों को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है. सीसीटीवी निगरानी की इस पहल को सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा और प्रभावी कदम माना जा रहा है. इस तकनीक आधारित निगरानी से मेला घूमने आए लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुरक्षा का एक मजबूत जाल से घेर दिया गया है।
पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्मित विदेशी पर्यटकों के लिए जो कॉटेज का निर्माण किया गया है वह भी प्रशासनिक सीसीटीवी कैमरे के जद है.
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट पर महबूबा मुफ्ती का सनसनीखेज बयान- 'हमारी कौम फिर होगी बदनाम!'

अलमारी-फाइल का झंझट खत्म, APAAR ID से सबकुछ होगा आसान, NCERT ने बताए फायदे

जब भी कोईˈ महिला करने लगे ये काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान﹒

Yamaha FZ-Rave vs TVS Apache 160: दोनों में कौन सी बाइक देती है बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस?

बीजापुर के जंगलों में फिर गूंजी गोलियां, सुरक्षाबलों ने बिछाया ऐसा जाल कि कई नक्सली ढेर




