जयपुर। बगरू थाना थाना इलाके में शुक्रवार—शनिवार की मध्यरात्रि को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी करते हुए चालीस युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई। इसके अलावा होटल संचालक को भी शराब परोसते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना थाना इलाके में शुक्रवार—शनिवार की मध्यरात्रि को सूचना मिली थी कि इलाके के हिम्मतपुरा स्थित होटल कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट में रेव पार्टी चल रही है। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में मौके पर भेज कर तस्दीक कराई गई। जहां पुलिसकर्मियों के इशारा मिलने पर रात डेढ बजे बगरू और बिंदायका थाने का जाब्ता मौके पर भेजा गया। जहां पुलिस कार्रवाई के दौरान बडी संख्या में युवक-युवती नशे की हालत में मिले तो कुछ पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पकड कर पूछताछ की गई और साथ ही होटल संचालक को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने होटल संचालक से शराब परोसने संबंधित आबकारी के दस्तावेज मांगे गए। लेकिन संचालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद होटल संचालक मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। वहीं होटल में चल रही रेव पार्टी के दौरान सोयब निवासी शास्त्री नगर,रोनक निवासी वैशाली नगर,लोकेश निवासी सवाई माधोपुर,मोहरसिंह निवासी सांगानेर,मुकेश शर्मा निवासी बगरू,प्रदीप सुराण निवासी बीकानेर,नवीन सैनी निवासी झुन्झुनू,चन्द्रप्रकाश गर्ग निवासी सवाई माधोपुर,अनिल केडिया निवासी महेश नगर,सतीश सैनी निवासी महेशनगर,शैलेन्द्र गोयल निवासी बांरा,आशिष खंडेलवाल निवासी कोटा,सिराजुद्दीन निवासी शास्त्रीनगर,आशिष शर्मा निवासी बगरू,निखिल माहेश्वरी निवासी यूपी,साबीर निवाीस शास्त्रीनगर,राजेन्द्र कुमार निवासी शाहपुरा,भागीरथ कुमार निवासी कोटपुतली,सुनील निवासी भीलवाडा,विकास खंडेलवाल निवासी कोटा,रामनिवासी निवासी मुरलीपुरा, महिपाल निवासी नागौर,बनवारी लाल निवासी झोटवाडा,जितेन्द्र कुकरेजा निवासी कोटा,राहुल स्वामी निवाी कालवाड, रामसिंह निवासी झुन्झुनू,रामप्रकश निवासी मुहाना,मंजित सैनी निवासी सवाई माधोपुर,महेन्द्र सैनी निवासी सवाई माधोपुर, विष्णु रैगर निवासी अजमेर,मुरलीधर निवासी टोंक,सोहन शर्मा निवासी बगरू,गिर्राज सैनी निवासी मानसरोवर, भोलानाथ शर्मा निवासी ज्योतिनगर,मोहनलाल शर्मा निवासी बगरू,रणजीत सिंह निवासी वैशाली नगर,नरपतराम निवासी नागौर और कपिल निवाी कोटा को गिरफ्तार किया गया। सभी लोगों को बिंदायका थाने में रखा गया है।
You may also like
स्कूल बस का पीला रंग (Yellow Colour) इस वज़ह से होता है। जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप! ⤙
सिरसा सीडीएलयू की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा के रिसर्च प्रोजेक्ट का आईसीएसएसआर द्वारा मोनोग्राफ के लिए चयन
योगी आदित्यनाथ बने भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री: सर्वेक्षण परिणाम
Leopard Captured in Cage in Udaipur's Bachar Village, Villagers Breathe a Sigh of Relief
यूपी में दुल्हन ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, सुहागरात में हुआ चौंकाने वाला खुलासा