
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में मुंबई-नासिक हाईवे पर दोहले गांव के पास शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह राजेश अधिकारी (39) अपनी बेटी वेदिका अधिकारी (11) के साथ मंदिर में दर्शन कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोहले गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद पिता-पुत्री दोनों ट्रक की चपेट में आ गए , जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। राजेश अधिकारी शाहपुर तहसील के सरलम्बे गांव के निवासी थे, इसके कारण गांव में शोक व्याप्त है।
You may also like
समय के साथ साथ क्या आप की त्वचा रूखी और बेजान हो रही है
नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल…..
नहाने के पानी` में मिला दें एक चुटकी हल्दी ऐसा होगा चमत्कार सदियों तक रखोगे याद
बाढ़ विधानसभा सीट का सियासी इतिहास: राजपूत बहुल सीट पर जानें कब कौन जीता और क्यों रहा बाहरी उम्मीदवारों का दबदबा
क्या आप जानते` हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट? जानिए इसके पीछे का रहस्य