Next Story
Newszop

पति ने बेसबॉल बैट से पीट पीटकर लेडी हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

Send Push
image

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अवैध संबंधों के शक में कमर्जी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल की उसके पति ने बेरहमी से बेसबॉल बैट से पीटते हुए हत्या कर दी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस आराेपित पति की तलाश कर रही है। मृतक महिला की बेटी ने पिता को फांसी की सजा देने की मांग की है।

जानकारी अनुसार घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सबिता साकेत (38) और उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) का लंबे समय से विवाद चल रहा था। पति जलसंसाधन विभाग में ड्राइवर था। हेड कांस्टेबल सविता पर उसका पति शक करता था। सोमवार रात भी दोनों का झगड़ा हुआ। इसी दौरान वीरेंद्र ने सबिता पर हमला कर दिया। गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सबिता कमर्जी थाने में पदस्थ थीं और पति के साथ पुलिस लाइन में रहती थीं। सबिता और वीरेंद्र की शादी को 26 साल हो गए हैं। महिला के दो बच्चे हैं, 22 साल का बेटा और 20 साल की बेटी। बेटा इंदौर में पढ़ाई करता है जबकि बेटी घटना के समय अपने ननिहाल में थी।


बेटी आंचल ने बताया कि मम्मी- पापा का विवाद बीते 4 सालों से चल रहा है, लेकिन मारपीट कभी नहीं हुई। कल मैं नानी के घर पर थी, जिस वजह से यह विवाद हो गया। मैं होती तो शायद यह घटना नहीं होती। पापा, मम्मी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करते थे। मम्मी पुलिस में थीं और ड्यूटी के दौरान कभी कभी रात को देर से घर आती थी। इसी को लेकर पापा शक करते थे और मम्मी के साथ झगड़ा करते थे। बेटी आंचल ने पिता को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। आंचल ने कहा, पापा को फांसी की सजा होनी चाहिए। जैसे मेरी मम्मी तड़प-तड़प कर मरी है, इसी तरह उसको भी तड़प-तड़प के मरते देखना चाहती हूं। मौके पर सीधी पुलिस अधीक्षक समेत कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं आरोपित घटना के तुरंत बाद अपनी बोलेरो से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे तक सबिता ने ड्यूटी की और घर चली गई थी। उसके पति की खुद की गाड़ी थी, जिसे उसने जल संसाधन विकास में लगाया है। जहां वह ड्राइवर का काम करता है। इस घटना से परिवार के साथ ही पुलिस महकमे में शोक की लहर है। डीआईजी हेमंत चौहान ने बताया, हमारे पुलिस विभाग के लिए यह अपूर्णिय क्षति है। हमने पीड़ित परिवार को तात्कालिक 1 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करा दी है। हेड कॉन्स्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया है। डीआईजी ने बताया कि एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित पहले भी पत्नी से मारपीट किया करता था। इसे लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिली थी या नहीं, इसका पता कराएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now