Next Story
Newszop

पुलिस ने दहेज के लिए हत्या के फरार आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती

Send Push
image

अररिया । फारबिसगंज थाना पुलिस ने रविवार को हरिपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के मामले में फरार आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की।फारबिसगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई थाना में दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद जमशेद पिता मोहम्मद शमीम,मोहम्मद शमी पिता स्वर्गीय मनीचर,मोहम्मद परवेज पिता मोहम्मद शमीम,जमरून पति शमीम,साजन खातून पति मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराजुल,मोहम्मद अख्तर पिता मोहम्मद जहीर के घर में न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की।

कुर्की कार्रवाई के दौरान फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,एसआई कुमारी बबिता, एसआई राजा बाबू, एसआई अमरेंद्र सिंह, एसआई शैलेन्द्र कुमार, एसआई अरविन्द कुमार, एसआई अवधेश कुमार सिंह, एसआई उपेंद्र शर्मा, एसआई अखिलेश प्रसाद,एसआई अमित कुमार, एसआई आकाश कुमार तथा बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं चौकीदार मौके पर मौजूद थे।कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की तैनाती के बीच घरों के समानों और दरवाजा खिड़की सभी समानों की कुर्की की गई।

Loving Newspoint? Download the app now