उदयपुर। उदयपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई, जहां विभागीय पदोन्नति परीक्षा के दौरान दौड़ते समय हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह की अचानक मौत हो गई। घटना फतेहसागर झील किनारे रानी रोड पर हुई, जहां सहायक उपनिरीक्षक (ASI) पदोन्नति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौड़ में भाग लेते समय जब्बर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे ट्रैक पर गिर पड़े। मौजूद अधिकारियों और साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई। अचानक हुई इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।
जब्बर सिंह झाड़ोल उपखंड के अटवाल गांव के निवासी थे। वर्ष 2011 में वे पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे और वर्तमान में झाड़ोल थाने में हैड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। पिता अर्जुन सिंह जेल प्रहरी पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता जमुना कंवर गृहिणी हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और शोक व्यक्त किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई। साथी जवानों ने सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि उदयपुर रेंज में 540 हेड कांस्टेबलों की प्रमोशन प्रक्रिया चल रही है। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण के बाद सोमवार को सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए रानी रोड पर बुलाया गया था। इसी दौरान यह घटना हुई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को स्तब्ध कर दिया।
   
You may also like

सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस नहीं, Critical Illness Cover भी है जरूरी, जानें क्यों

अमल झूठ बोल रहा... अवेज दरबार ने मलिक साहब की उड़ाईं धज्जियां, मालती चाहर के सच से हटाया पर्दा, सब उगल डाला

Bihar Election: तेजस्वी ने महिलाओं के लिए की योजना की घोषणा, सत्ता में आने पर सालाना मिलेगी 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता

Monday Box Office: 'बाहुबली द एपिक' की चौथे दिन धम्म से गिरी कमाई, 'द ताज स्टोरी' ने सोमवार को फिर से चौंकाया

लाफ्टर शेफ्स 3: तेजस्वी प्रकाश ने इंच टेप से नापी ईशा-एल्विश की जुबान, करण कुंद्रा पार्टनर की हरकत से परेशान





