Next Story
Newszop

कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद

Send Push
image

पूर्वी चंपारण। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी के लालबेगिया पुल के समीप एक छात्रा का शव बरामद किया गया।शव मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है।मृतका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी लालबाबू साह की 15 वर्षीय पुत्री नीति कुमारी है। परिजनके अनुसार मृतका एक दिन पूर्व घर से सुबह कोचिंग के लिए निकली थी,लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी,तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की,इसी बीच सूचना मिली कि ललबेगिया नदी में एक लड़की का शव तैर रहा है,जिसके बाद मौके पर पहुंची सूचना पुलिस ने शव को निकाला तो उसकी पहचान नीती कुमारी के रूप में हुई। पुलिस ने शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजन ने नीति की हत्या की आशंका जतायी है। उनका कहना है कि तेजाब डालकर लड़की की हत्या की गई है। इस मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया किप्रारंभिक जांच में तेजाब से हत्या की पुष्टि नहीं हो पायी है।फाॅरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। माैत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Loving Newspoint? Download the app now