डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया में करंट लगने से आज मां-बेटी की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार महिला 28 वर्षीय ट्विंकल देवी घर की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आ गई। उस समय उसके गोद में तीन वर्षीय पुत्री भी थी । घटना में ट्विंकल देवी व उसकी तीन वर्षीय बेटी पिंकी की भी मौत हुई है। मृतक ट्विंकल देवी यमुना नट की पत्नी बताई जाती है। वह दीपावली को लेकर घर में सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली के करंट में चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद दोनों को सासाराम के निजी क्लीनिक में लाया गया लेकिन इलाज की पहले ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में हाहाकार मच गया है। दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया गया l
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा