मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। लगभग 22 साल बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की शानदार संगीत टीम से परिचय कराया।
'आरआरआर' फेम संगीतकार एमएम कीरावनी ने प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही 'तन्वी द ग्रेट' के ट्रैक रिकॉर्ड कर लिए थे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा," 'तन्वी द ग्रेट' के शानदार गायकों की घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है! मैंने लगभग एक साल तक समय एमएम कीरवानी सर के साथ बिताया और फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्होंने फिल्म के सभी गाने रिकॉर्ड कर लिए थे।
कीरावनी सर के जादू से हमारे पास ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए सबसे मधुर संगीत है। गायक सोनू निगम, शान और विशाल मिश्रा ने कीरवानी द्वारा रचित गीतों में अपनी आवाज दी है और हमारे गायक सोनू निगम और शान गायक होने के अलावा मेरे मित्र भी हैं। विशाल मिश्रा एक शानदार गायक हैं! मैंने राजपंडित की दिल को छू लेने वाली गायकी बचपन से ही सुनी है! रम्या और नयना संगीत की दुनिया में उभर रही हैं।“
खेर ने साझा किया कि दो नए कलाकार, शगुन और गोमती भी ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, "शगुन और गोमती ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ शुरुआत करेंगी! शानदार आवाज और शानदार भविष्य! लॉस एंजिल्स स्थित बहुत प्रतिभाशाली शैनन और डर्टी ग्रिम का एक अंग्रेजी ट्रैक है! एक विशेष गायिका कुमुदवती अपराजिता भी फिल्म का हिस्सा हैं!"
एल्बम में कीरावनी सर का एक दिल को छू लेने वाला गाना भी शामिल है! मेरी आत्मा और दिल दोनों गा रहे हैं! इन गानों को प्रशंसकों को सुनाने के लिए उत्साहित हूं।“
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने संगीत दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।
--आईएएनएस
एमटी/सीबीटी
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ι
LPG Price Cut Expected on May 1? Big Relief Likely for Consumers Amid Inflation Surge
छोटी बच्ची से एक साथ 5 मुस्लिमों ने किया गैंगरेप, मुसलमानों की हैवानियत जानकर रो पड़ेंगे▫ ι
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ι
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ι