उदयपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की योजना बनने से पहले ही हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तीन पिस्तौल, पंप एक्शन गन और 33 कारतूस जब्त किए गए हैं। हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सुपारी देकर एक अपराधी को जयपुर से उदयपुर बुलाया गया था।उदयपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और सूरजपोल थाने की टीम ने यह कार्रवाई कर हिस्ट्रीशीटर की हत्या की योजना बनने से पहले ही एक गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।गोयल ने बताया कि टीम ने एएसपी सिटी उमेश ओझा, नगर पूर्व (कार्यवाहक) डिप्टी महिपाल सिंह के सुपरविजन में डीएसटी टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रतनू और सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस टीम ने उदयपुर के नरेश हरिजन गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 अवैध हथियार और 33 जिंदा कारतूस जब्त कर शहर में बड़ी वारदात को टाला।
इमरान को 3.50 लाख रुपए की सुपारी पर बुलाया था
एसपी ने बताया कि नरेश हरिजन उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिसने जयपुर के एक बदमाश इमरान उर्फ सरिया को शहर के एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने के लिए 3.5 लाख रुपए की सुपारी दी और उसे हथियारों के साथ उदयपुर बुलाया। उन्होंने बताया कि वे एक अन्य हिस्ट्रीशीटर की हत्या की साजिश रच रहे थे और इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर डीएसटी और सूरजपोल पुलिस की टीम ने दबिश दी।
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया
गोयल ने बताया कि जब ये लोग हत्या की साजिश रच रहे थे, तभी पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर इमरान उर्फ सरिया, भगवान लाल उर्फ भगवतीलाल मीना और अनिकेत चौहान को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसमें इमरान उर्फ सरिया उर्फ मोगली पुत्र मोहम्मद असलम निवासी रामगंज बाजार, भिस्तियों का मोहल्ला व हा थड़ी मार्केट, मानसरोवर जयपुर, भगवान लाल उर्फ भगवती लाल पुत्र अमरा निवासी पडूणा, सलूम्बर तथा अनिकेत पुत्र नरेश चौहान निवासी हरिजन बस्ती, अंबामाता, उदयपुर, वर्तमान में नाडाखारा, उदयपुर शामिल हैं।
इमरान के खिलाफ रंगदारी से लेकर हत्या तक के 38 मामले दर्ज
एसपी गोयल ने बताया कि बदमाश इमरान उर्फ सरिया के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण, मारपीट, चोरी, सेंधमारी, लूट, हथियार, फिरौती, हिरासत से फरार होने जैसे गंभीर अपराधों के 38 मामले दर्ज हैं। बदमाश भगवानलाल उर्फ भगवतीलाल के खिलाफ चोरी के 03 मामले दर्ज हैं, जबकि फरार मुख्य गिरोह के सरगना नरेश हरिजन के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण, मारपीट, चोरी, सेंधमारी, जुआ, हथियार, फिरौती जैसे गंभीर अपराधों के 35 मामले दर्ज हैं।
You may also like
दिल्ली में फिर से बम की अफवाह, इस बार सरकारी दफ्तर निशाने पर
मुकाबले के दौरान सुनील नारायण के 'Lazy' कोशिश से नाखुश दिखे रिंकू सिंह, स्पिनर पर चिल्लाने का वीडियो हुआ वायरल
पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा
बॉयफ्रेंड से कर रही थी प्यार भरी बातें, तभी आ गए पापा.' 8वें फ्लोर से कूदकर दे दी जान ι
मात्र 90 दिनों में कुबेर के खजाने के दर्शन करा देगी यह खेती, कम लागत में होगी भरपूर कमाई ι