राजस्थान में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में पेयजल संकट को लेकर सोमवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। श्रीमाधोपुर के कचियागढ़ क्षेत्र की महिलाएं आज अखिल जनवादी महिला मोर्चा व माकपा के नेतृत्व में जलदाय विभाग व प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गईं।
पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन देने के लिए काफी देर तक एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़ी रहीं। इसी दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे माकपा नेता ओमप्रकाश ने महिलाओं के साथ कार्यालय में घुसकर ज्ञापन देने का प्रयास किया तो उन्हें रोकने के लिए सिविल ड्रेस में वहां मौजूद एएसआई कैलाश कुमार व कार्यालय होमगार्ड हुकम सिंह के साथ धक्का-मुक्की हो गई। जिससे माहौल गरमा गया। तब महिलाओं ने एएसआई व कर्मचारी को खरी-खोटी सुनाई।
महिलाओं ने प्रदर्शनकारियों को लगाई फटकार
ज्ञापन सौंपने के दौरान माकपा के ओमप्रकाश ने समस्या के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम अनिल कुमार को भी फटकार लगाई। समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रदर्शनकारी महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं। इस दौरान महिलाएं सीधे कार्यालय के अंदर जाकर ज्ञापन सौंपने की मांग कर रही थीं, लेकिन उन्हें रोके जाने पर माहौल गरमा गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेयजल की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों को भी फटकार लगाई। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद एसडीएम अनिल कुमार ने जलदाय विभाग की सहायक अभियंता कविता बोचल्या व कनिष्ठ अभियंता को मौके पर बुलाकर समस्या के समाधान को लेकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। जिसके बाद समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने पर पूरा मामला शांत हुआ।
You may also like
भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला पहला देश बन सकता है : ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाए होम लोन रेट, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई होगी कम
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ⤙
Benefits and precautions of eating cantaloupe: जानिए किसे करना चाहिए परहेज?
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ⤙