Next Story
Newszop

पहलगाम अटैक के बाद जोधपुर में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश तेज! पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू, 700 मजदूर रडार पर

Send Push

कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद नए दिशा-निर्देशों के मद्देनजर जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार के साथ-साथ अन्य ग्रामीण इलाकों में भी बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे ऐसे करीब 650 लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाते, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। 

पुलिस की कुछ अन्य टीमें इन दस्तावेजों के क्रॉस वेरिफिकेशन में लगी हुई हैं। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के सभी थानों की टीमें बासनी, प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर, सूरसागर व अन्य थाना क्षेत्रों में रहने व काम करने वाले संभावित बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जांच कर रही हैं। इस तलाशी अभियान के दौरान करीब 500 बंगाली मजदूरों को थानों में लाकर उनसे तमाम दस्तावेज लिए गए हैं। साथ ही उन सभी से विस्तृत जानकारी हासिल कर पूछताछ नोट भी बनाए जा रहे हैं। यह अभियान अभी कुछ दिन और जारी रहेगा और जांच में संदिग्ध पाए जाने वालों के खिलाफ विस्तृत जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इसी क्रम में पुलिस जिला पूर्व, खासकर घोड़ों का चौक क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकानों पर काम करने वाले करीब 150 बाहरी श्रमिकों से दस्तावेज लेने का काम लगातार जारी है। इसी तरह जोधपुर ग्रामीण पुलिस के बिलाड़ा, पीपाड़ और भोपालगढ़ थाना क्षेत्रों में भी बांग्लादेशी श्रमिकों की जांच की जा रही है। इस दौरान 50 से अधिक बाहरी नागरिकों के दस्तावेज लिए जा रहे हैं और उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now