राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आसपुर दौरे के दौरान निर्देश दिए। मंत्री उदयपुर से सड़क मार्ग से बांसवाड़ा के दौरे पर थे। आसपुर में प्रताप सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री का तिलक लगाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद मंत्री ने वन विभाग कार्यालय में पौधरोपण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को अवैध वन कटाई व खनन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सरकार अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है। कार्यक्रम में 17 वन मित्रों को किट वितरित किए गए। टोकवासा के वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था का मुद्दा भी उठा।
करण सिंह राणा ने कहा कि 300 हेक्टेयर वन क्षेत्र में जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने शीतला माता, वसुंधरा माताजी व टोकवासा में पानी की टंकियां बनवाने व टैंकरों से पानी की आपूर्ति की मांग की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपीचंद मीना, संभागीय अध्यक्ष नेपाल सिंह फतेहपुरा, अर्जुन चौबीसा, अशोक कलाल, सीसीएफ सुनील कुमार, डीएफओ रंगा स्वामी, एसीएफ गौतमलाल मीना, रेंजर सोनम मीना व राजेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
You may also like
नाबालिग से रेप मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने महिला दारोगा को किया निलंबित
बाबा केदारनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहले दिन इतने हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन..
वी मार्ट रिटेल ने निवेशकों को दिया तोहफा, 3:1 की अनुपात में मिलेगा बोनस शेयर
नीलम रत्न के लाभ: शनिदेव की मिलेगी अपार कृपा, रत्न धारण करने से होगा लाभ
कांग्रेस देशहित में करती रहेगी संघर्ष, आतंकवाद खत्म करने के दावे खोखले : तारिक अनवर