राजस्थान के डीग जिले में सांडों के कारण होने वाली घटनाओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सांडों द्वारा लोगों पर हमला करना, घरों में घुसकर तोड़फोड़ करना और दुकानों में तोड़फोड़ करना जैसी घटनाएं शामिल हैं। कुछ मामलों में सांडों को सीढ़ियों के सहारे छत पर चढ़ते हुए देखा गया है। ऐसा ही एक मामला डीग में देखने को मिला।
घर में मचा कोहराम
शहर के कामां गेट गोंदी मोहल्ला में देर रात एक सांड अचानक एक मकान की छत पर चढ़ गया। सांड के छत पर चढ़ने के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोग भी मौके पर जमा हो गए। दरअसल, देर रात एक सांड कामां गेट गोंदी मोहल्ला निवासी नन्नू सैनी के मकान में घुस गया था।
सुबह छत से नीचे उतारा गया
इतना ही नहीं सांड सीढ़ियों के सहारे मकान की छत पर पहुंच गया। सांड के छत पर चढ़ने के बाद परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोग छत पर चढ़ गए और सांड के आगे चारा डाल दिया और उसके गले व पैरों में रस्सी बांध दी। हालांकि इस दौरान सांड आक्रामक भी दिखाई दिया। सोमवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी और रस्सियों की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा जा सका।
You may also like
अमीर बनाने से पहले मां लक्ष्मी देती हैं ऐसे संकेत, तुरंत करें ये उपाय, जल्द होगा धन लाभ
Black or white Sesame seeds : जानिए कौन-सा है सेहत के लिए ज़्यादा फायदेमंद!
भारत के 52वें सीजीआई बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
भारत का टैबलेट मार्केट मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़ा, 5जी की हिस्सेदारी 43 प्रतिशत हुई
मैं अब बेझिझक होकर 'न' कह पाती हूं- वामिका गब्बी