राजस्थान की भजनलाल सरकार अभी तक सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर कोई फैसला नहीं ले पाई है। राज्य सरकार की ओर से एएजी विज्ञान शाह ने गुरुवार को हाईकोर्ट में अर्जी पेश करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कोर्ट से फैसला लेने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। अब कुछ देर बाद कोर्ट में इस अर्जी पर सुनवाई शुरू होगी।
'युद्ध जैसे हालात के कारण हुई देरी'
इस अर्जी में लिखा है, 'सरकार ने एसआई भर्ती को लेकर फैसला लेने के लिए 13 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक बुलाई थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के कारण कई मंत्री बैठक में शामिल नहीं हो पाए। साथ ही कमेटी के एक मंत्री सदस्य के अस्वस्थ होने के कारण बैठक में बाधा आई। इन सब कारणों से राज्य सरकार एसआई भर्ती को रद्द करने या यथावत रखने पर कोई फैसला नहीं ले पाई।'
'अगली बैठक 21 मई को प्रस्तावित'
सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान सरकार की ओर से कोर्ट में दायर इस अर्जी में कहा गया है कि सरकार ने अब 21 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की अगली बैठक बुलाई है। इस बैठक में एसआई भर्ती पर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है।' हालांकि, अब यह फैसला जस्टिस के हाथ में है कि वह अतिरिक्त समय देते हैं या नहीं। मामले की जल्द ही सुनवाई होगी और कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
पिछली बार कोर्ट ने दिया था आखिरी मौका
बता दें कि 5 मई को राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को विवादित सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर फैसला लेने के लिए 15 मई तक की अंतिम डेडलाइन दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) विज्ञान शाह ने कोर्ट को बताया था कि 21 फरवरी को जारी कोर्ट के पहले के निर्देश के बावजूद अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिसमें सरकार को कार्रवाई के लिए 2 महीने का समय दिया गया था। एएजी ने अतिरिक्त समय मांगते हुए कहा था कि 13 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक होगी। हालांकि, जस्टिस समीर जैन ने कहा कि कोर्ट सरकार को आखिरी मौका दे रहा है। सरकार को 15 मई तक अपना फैसला बताना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करती है तो कोर्ट मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाएगा।
You may also like
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस, रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में एमसीए के स्टैंड अनावरण समारोह में शामिल होंगे
बिहार में राहुल गांधी पर एफ़आईआर दर्ज
मेवाड़ में पर्यटन को नई उड़ान! तैयार किए गए नए टूरिज्म डेस्टिनेशन, बस पर्यटकों के स्वागत का है इंतज़ार
राजस्थान के मुख्यमंत्री को जानलेवा धमकी, प्रदेश में सनसनी
आईपीएल प्लेऑफ से चूकेंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी