Next Story
Newszop

खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्रों के नाम हटाने का अभियान जारी! अब 31 मई तक हटवा सकेंगे नाम, अबतक 7,463 नाम हटाए गए

Send Push

खाद्य विभाग ने गिव अप अभियान के तहत अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने का एक और मौका दिया है। अब वे इसके लिए 31 मई तक आवेदन जमा करा सकेंगे। जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि गिव अप अभियान के तहत खाद्य विभाग ने सरकारी कार्मिक, आयकर दाता, वार्षिक आय एक लाख से अधिक, चार पहिया निजी वाहन जैसे अपात्र श्रेणी के परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने का एक और मौका दिया है।

अब 1 मई तक अपात्र परिवार गिव अप अभियान के तहत आवेदन प्रस्तुत कर एनएफएसए योजना से अपना नाम हटवा सकते हैं। यदि इसके बाद भी अपात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम नहीं हटवाते हैं तो वसूली की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वेच्छा से नाम हटवाने के आवेदन प्राप्त होने पर जिले में अब तक 1465 परिवारों के 7463 सदस्यों के नाम इस योजना से हटवाए जा चुके हैं।

महवा-मंडावर में 35 अपात्र परिवारों को नोटिस

प्रवर्तन निरीक्षक प्रहलाद रजक ने बताया कि महवा व मंडावर में 35 हजार 877 परिवारों के 1 लाख 57 हजार 281 सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। जिनमें से 237 परिवारों ने गिव अप अभियान में स्वेच्छा से अपना नाम हटवा लिया है। जिसके बाद 35 अपात्र परिवारों को नोटिस दिए गए हैं। इसके बावजूद नाम नहीं हटने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now