खाद्य विभाग ने गिव अप अभियान के तहत अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने का एक और मौका दिया है। अब वे इसके लिए 31 मई तक आवेदन जमा करा सकेंगे। जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि गिव अप अभियान के तहत खाद्य विभाग ने सरकारी कार्मिक, आयकर दाता, वार्षिक आय एक लाख से अधिक, चार पहिया निजी वाहन जैसे अपात्र श्रेणी के परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने का एक और मौका दिया है।
अब 1 मई तक अपात्र परिवार गिव अप अभियान के तहत आवेदन प्रस्तुत कर एनएफएसए योजना से अपना नाम हटवा सकते हैं। यदि इसके बाद भी अपात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम नहीं हटवाते हैं तो वसूली की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वेच्छा से नाम हटवाने के आवेदन प्राप्त होने पर जिले में अब तक 1465 परिवारों के 7463 सदस्यों के नाम इस योजना से हटवाए जा चुके हैं।
महवा-मंडावर में 35 अपात्र परिवारों को नोटिस
प्रवर्तन निरीक्षक प्रहलाद रजक ने बताया कि महवा व मंडावर में 35 हजार 877 परिवारों के 1 लाख 57 हजार 281 सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। जिनमें से 237 परिवारों ने गिव अप अभियान में स्वेच्छा से अपना नाम हटवा लिया है। जिसके बाद 35 अपात्र परिवारों को नोटिस दिए गए हैं। इसके बावजूद नाम नहीं हटने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले
ज़रूरी इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी, उन्हें साथ रखना बहुत अहम है: पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; 〥
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
1 मई से शांगहाई से शिगात्से के लिए सफलतापूर्वक शुरू हुई सीधी उड़ान