एशिया कप के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 128 रन का लक्ष्य रखा है.
पाकिस्तान ने साहिबज़ादा फ़रहान के 40 और शाहिन शाह अफरीदी के नाबाद 33 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 127 रन बनाए.
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 18 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए.
इससे पहले, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
पाकिस्तान की खराब शुरुआतपाकिस्तान के ओपनर साइम अयूब को हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. हालांकि हार्दिकपांड्या ने इससे पहले एक वाइड गेंद भी फेंकी थी.
पंड्या ने विकेट लेने का जो सिलसिला पहले ओवर में शुरू किया, उसे जसप्रीत बुमराह ने अगले ओवर में जारी रखा. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मोहम्मद हारिस का विकेट लिया.
पाकिस्तान ने 1.2 ओवर में 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद फरहान ने फ़ख़र के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला. पर पावरप्ले के अंत तक पाकिस्तान दो विकेट गंवाकर 42 रन ही बना पाया.
आंठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने फखर जमान को पवेलियन वापस भेज दिया और पाकिस्तान ने 45 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए.
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को आउट किया. उन्होंने 12 गेंद में महज तीन रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 49 रन तक ही पहुंचा.
13वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने हसन नवाज को आउट किया और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नवाज को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया.
13 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन तक ही पहुंच पाया.
लगातार गिरते विकेटों के बीच ओपनर साहिबज़ादा फ़रहान 16 ओवर तक तो डटे रहे. लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने उनका विकेट ले लिया. उन्होंने 44 गेंद में 40 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान का स्कोर 100 तक पहुंच पाता इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ को पवेलियन वापस भेज दिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब पाकिस्तान का स्कोर 111 रन था, तब जसप्रीत बुमराह ने सुफ़ियान मकीम को बोल्ड कर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिराया.
हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने चार छक्कों की मदद से 16 गेंद पर नाबाद 33 रन की पारी खेली और पाकिस्तान के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन तक पहुंचा दिया.
कुलदीप यादव के तीन विकेट के अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, फ़ख़र ज़मान, आग़ा सलमान (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी, सुफ़ियान मकीम, अबरार अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की फर्जी खबर का किया खंडन
चंद्रशेखर एस. को उपराष्ट्रपति का निजी सचिव नियुक्त किया गया
शरतचंद्र चट्टोपाध्याय: साहित्य में यथार्थ की अमर आवाज, कलम के जरिए सामाजिक कुरीतियों पर किया चोट
भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए था: मुमताज पटेल
जंगल में मिली सिर कटी लाश की हुई पहचान , आरोपी गिरफ्तार