एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले का सरहद के दोनों ओर के क्रिकेट प्रशंसकों को लंबे समय से इंतज़ार था.
रविवार को हुए इस टी-20 मैच ने भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया और मैच समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में लौट गए.
बीती मई में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद, दोनों की क्रिकेट टीमों के बीच यह पहला मुक़ाबला था.
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आगे बढ़े, लेकिन तब तक भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट चुके थे. टॉस के समय भी सूर्यकुमार और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के बीच 'हैंडशेक' नहीं हुआ.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा, "हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि हमारे विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया."
हेसन ने कहा, "हम हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े थे लेकिन तब तक वे ड्रेसिंग रूम जा चुके थे. यह मैच का निराशाजनक अंत था. हम अपने खेल से पहले ही निराश थे, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे."
हालाँकि मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आग़ा प्रज़ेंटेशन के समय वहाँ नहीं पहुँचे और न ही वे प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए ही आए.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन उसके बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन फीका रहा.
गेंदबाज़ी में भी पाकिस्तान की टीम वह छाप नहीं छोड़ सकी, जिसके लिए वह जानी जाती है.
अपनी टीम के ऐसे प्रदर्शन पर पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भी आलोचना की.
- भारत-पाकिस्तान मैच पर रहा पहलगाम हमले का साया, खिलाड़ियों के ना 'दिल मिले' और ना ही हाथ
- एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र, ये कहा
जब मैच चल रहा था पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर एक टेलीविज़न चैनल पर डिबेट में शामिल थे.
मैच ख़त्म होने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया थी, "मैं अवाक हूँ. यह बहुत दिल तोड़ने वाला है और नहीं समझ आ रहा कि मैं क्या कहूँ. हैट्स ऑफ़ टू इंडिया."
उन्होंने , "बहुत अच्छा प्रदर्शन किया आपने लेकिन ये क्रिकेट मैच हो रहा है, इसमें राजनीति को नहीं लाना चाहिए. हाथ मिला लेना चाहिए. कुछ तो शिष्टता दिखानी चाहिए. लड़ाई झगड़े होते हैं. घरों में हो जाते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हाथ नहीं मिलाएँ."
हालाँकि, मैच के बाद सेरेमनी में शामिल न होने के पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आग़ा के फ़ैसले को शोएब अख़्तर ने सही बताया, "वो नहीं गए, ठीक किया. बहुत अच्छा."
पाकिस्तानी टीम को लेकर शोएब अख़्तर ने कहा, "आज अंतर साफ़ दिख गया कि दुनिया आसमान वाली क्रिकेट खेल रही है और हम क्लब लेवल का क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं. टेक्नीक नहीं है, सिंगल नहीं लेना आता, बैटिंग की गुणवत्ता नहीं है हमारे पास."
"आपके बॉलर नहीं हैं. आपको सिंगल लेना नहीं आता. सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाज़ी की, उनसे सीखना चाहिए. कट, स्वीप, कट, स्वीप फिर चौका. देखिए अभिषेक को बड़े शॉट मारने का लाइसेंस मिला. बाक़ी आप कहते हैं कि हमने स्पिन अच्छी की है तो फिर हम मैच क्यों हारे."
उन्होंने कहा, "हम वैसी टीम नहीं हैं जो दक्षिण अफ़्रीका, इंडिया, इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ खेल सके."
पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी एक अन्य कार्यक्रम के दौरान , "हम इस क़ाबिल नहीं हैं कि शीर्ष की पाँच छह टीमों के साथ खेल पाएँ. सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीमों जैसे बांग्लादेश के साथ खेलते हुए हम अच्छे लगते हैं."
भारत में विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर भारत पाकिस्तान के बीच मैच के ख़िलाफ़ बॉयकॉट की मुहिम चलाने को लेकर शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर कहा, "क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दें, सियासत करते रहें. क्रिकेट दुनिया भर में देखा जाता है और लोग पसंद करते हैं. खेलते हुए आप अपने-अपने मुल्क के एम्बेसडर होते हैं. क्रिकेट को बंद नहीं करना चाहिए."
- एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र, ये कहा
- जब शोएब अख़्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने जड़ा छक्का- एशिया कप के 5 रोमांचक मैच

मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी प्रशंसकों के बीच उत्साह था, लेकिन मैच ख़त्म होते हताशा साफ़ दिखने लगी.
इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवदादाता फ़रहत जावेद और फ़ाक़िर मुनीर के अनुसार, अपनी टीम के प्रदर्शन को देख कर लोगों में नाराज़गी थी, लेकिन दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे लोग थे जो भारतीय टीम के प्रदर्शन पर ख़ुशी भी ज़ाहिर कर रहे थे.
मैच के प्रसारण के लिए पाकिस्तान के तमाम बड़े शहरों में पार्कों, रेस्तरां और अन्य जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं, जहाँ लोग मैच का लुत्फ़ लेने के लिए एक साथ जमा हुए थे.
जगह-जगह बड़ी स्क्रीन पर मैच का प्रसारण किया जा रहा था. ऐसे ही एक जमावड़े में मौजूद एक शख़्स ने कहा, "आख़िरी बार जब पाकिस्तान भारत से हारा, तबसे मैंने उम्मीद छोड़ दी थी और उसके बाद एक साल हो गए जब मैं मैच देखने इस तरह से आया."
यहीं मौजूद एक महिला प्रशंसक ने कहा, "खेल तो खेल है. लेकिन पाकिस्तान कुछ तो संघर्ष करे. अगर रन अच्छे होते तो ज़्यादा मज़ा आता, थोड़ा रोमांच बढ़ता. हार जीत तो कोई बड़ा मसला नहीं था."
अपने हॉस्टल से मैच देखने आई एक छात्रा ने कहा, "हम बहुत उत्साहित थे. हम हार गए, ऐसा होना नहीं चाहिए था."
एक तीसरे शख़्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ग़ैर पेशेवराना अंदाज़ से ख़फ़ा दिखे, "टीम का ग़ैर पेशेवराना अंदाज़ इस बात से नज़र आ रहा है कि साइम अयूब तीन विकेट ले रहे हैं. शाहीन शाह अफ़रीदी तीन छक्के लगा रहे हैं. यानी गेंदबाज़ छक्के लगा रहा है और बल्लेबाज़ विकेट ले रहा है तो इस का मतलब है कि हमने सही जगह पर सही लोगों को नहीं रखा."
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "मैं बहुत समय से इंतज़ार कर रहा था और बहुत सारे काम छोड़े."
हालाँकि कुछ लोग भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा भी कर रहे थे. एक शख़्स ने कहा, "मैं इंडिया का बहुत बड़ा फ़ैन हूँ. ख़ासकर जब तक विराट कोहली थे, तब तक मैं उनका बड़ा प्रशंसक था. मैंने आज भी अपने दोस्त से इंडिया के लिए शर्त लगाई थी. बाक़ी दिल तो पाकिस्तान है."
फ़रहत जावेद ने बताया कि मई में सैन्य तनाव के बाद यह पहला मैच था, इसलिए बहुत लोगों में उम्मीद जगी थी कि क्रिकेट डिप्लोमेसी के ज़रिए हालात सामान्य होंगे.
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग, टिकटों की बिक्री पर भी चर्चा तेज़
- इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ में ऐसे नज़र आया भारत के पेस अटैक का नया दम

आमिर अली नाम के एक क्रिकेट प्रशंसक ने पीसीबी की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, "ऐसा लगता है पीसीबी की एकमात्र स्थायी रणनीति यही है कि अपमानित होने का चक्र जारी रहे. वे खिलाड़ियों और कोच में फेरबदल कर सकते हैं लेकिन अपमान लगातार जारी है."
एक अन्य यूज़र जुनैज़ ने एक्स पर लिखा, "ये पाकिस्तान क्रिकेट में ही संभव है कि ओपनिंग बॉलर, अपनी टीम का अच्छा बल्लेबाज़ साबित हुआ, जबकि ओपनिंग बैट्समैन अपनी टीम का सबसे अच्छा गेंदबाज़ साबित हुआ."
मैच ख़त्म होने के बाद हाथ न मिलाने पर एक एक्स यूज़र सादिक़ अफ़रीदी ने लिखा, "भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और अपने ड्रेसिंग रूम के दरवाज़े बंद कर लिए. खेल में ऐसी स्थिति कभी नहीं दिखी थी."
पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की तुलना करते हुए कई यूज़र्स ने पूर्व कप्तान बाबर आज़म को भी याद किया. कई लोगों ने कहा, "आपके जाने के बाद मुझे आपकी याद आती है." साथ ही बाबर आज़म की तस्वीरें भी लोगों ने शेयर कीं.
कुछ लोगों ने 2021 के टी20 वर्ल्ड के मैच के बाद उस पल को भी याद किया, जब मोहम्मद रिज़वान को विराट कोहली ने गले लगा लिया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- जब शोएब अख़्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने जड़ा छक्का- एशिया कप के 5 रोमांचक मैच
- ब्रिटेन की पहली प्रोफ़ेशनल महिला सिख बॉक्सर जिन्होंने हर चुनौती को किया नॉक आउट
- पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटेन में क्यों किया गया गिरफ़्तार?
You may also like
ये 6 खाद्य` पदार्थ` शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें
बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के मामले में परिवार, पुलिस और अस्पताल ने अब तक क्या-क्या बताया
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले के.सी. वेणुगोपाल, हमारी आपत्तियां कोर्ट ने सुनीं
क्या Airtel और Jio ने चुपके से घटाया डेटा? जानिए सबसे सस्ता रीचार्ज कौन सा!
आतंकवाद का खात्मा जरूरी, खेल नहीं रुक सकता : सौरव गांगुली