India vs West Indies 1st Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास गुरुवार (2 अक्टूबर) से वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेटडियम में होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
धोनी को पछाड़ने का मौका
जडेजा अगर इस मैच में चार छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने के मामले में एमएस धोनी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। जडेजा ने अभी तक खेले गए 85 टेस्ट की 128 पारियों में 75 छक्के जड़े हैं, वहीं धोनी के नाम 90 टेस्ट की 144 पारियों में 78 छक्के दर्ज हैं।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के
ऋषभ पंत- 90
वीरेंद्र सहवाग- 90
रोहित शर्मा- 88
एमएस धोनी- 78
रविंद्र जडेजा- 75
टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन
जडेजा अगर 114 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे औऱ ऐसा करने वाले 18वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अभी तक 85 टेस्ट की 128 पारियों में 3886 रन बनाए हैं।
अगर जडेजा 4000 रन के आंकड़े को छू लेते हैं तो वह दुनिया चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 4000 या उससे ज्यादा रन औऱ 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। 148 साल के इतिहास में अभी तक कपिल देव, इयान बॉथम और डेनियल विटोरी ही ऐसा कर पाए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी में पांच टेस्ट में 516 रन बनाए थे औऱ गेंदबाजी में 7 विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
You may also like
AI ने 31 साल के अरविंद श्रीनिवास को बनाया सबसे युवा बिलियनेयर; नेट वर्थ 21190 करोड़ रुपए
मुजाहिदीन आर्मी का मास्टर माइंड मोहम्मद रजा केरल से गिरफ्तार, परिजनाें ने बताया निर्दोष
पुलिस की दबंगई, झूठे मुकदमे और 75000 की डिमांड… बाराबंकी के अशोक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
तेलंगाना में चार नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना, जी किशन रेड्डी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
तो आप उसी समय इस्तीफा दे देते... चिदंबरम के 26/11 वाले बयान पर भड़के कांग्रेस नेता, बोले-BJP को क्यों फायदा पहुंचा रहे?