अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: मोहम्मद हारिस की ताबड़तोड़ पारी, पाकिस्तान ने ओमान को दिया 161 रनों का लक्ष्य

Send Push
image

Pakistan vs Oman Asia Cup 2025: शुक्रवार (12 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस ने 32 गेंदों में अर्धशतक जमाते हुए 66 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ओमान के लिए फैसल शाह और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट झटके। अब ओमान को जीत के लिए 161 रन बनाने होंगे।

एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सईम अयूब बिना खाता खोले शाह फैजल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद हारिस और साहिबजादा फरहान ने पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। फरहान 28 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हारिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 43 गेंदों में66 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि कप्तान सलमान आगा खाता खोले बिना आउट हो गए। दोनों को आमिर कलीम ने एक ही ओवर में चलता किया।

इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हसन नवाज (9) और मोहम्मद नवाज (19) तेजी से रन जुटाने की कोशिश में आउट हुए। वहीं फखर जमान ने 16 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए और टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया।

Is the target out of Omans reach, or can they still give Pakistan a tough fight More https://t.co/kWz4BU2iVaAsiaCup PAKvsOMAN pic.twitter.com/OlPjmI5pME

mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 12, 2025

ओमान के लिए फैसल शाह और आमिर कलीम सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद नदीम ने 1 सफलता हासिल की।

अब ओमान के सामने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने के लिए 161 रन का लक्ष्य है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फहरान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।

Also Read: LIVE Cricket Score

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), फैसल शाह, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें