Next Story
Newszop

Abhishek Sharma का कमबैक! दो ड्रॉप करने के बाद Saim Ayub को डाइविंग कैच से किया आउट; देखिए VIDEO

Send Push
image

Abhishek Sharma Takes Diving Catch Saim Ayub: भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपने आप को साबित किया। पहले दो कैच ड्रॉप कर चुके अभिषेक ने 11वें ओवर में शानदार डाइविंग कैच पकड़ा और सैम अयूब को पवेलियन भेजा। यह विकेट भारत के लिए अहम मोड़ पर आया, क्योंकि इससे पहले सैम अयूब और साहिबजादा फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 की साझेदारी हो चुकी थी।

रविवार(21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआत में फखर जमान को हार्दिक पांड्या ने 15 रन पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

अभिषेक शर्मा की फील्डिंग भी इस मुकाबले में चर्चा का विषय रही। पहले ओवर में उन्होंने फरहान का कैच ड्रॉप किया और फिर आठवें ओवर में एक और कैच हाथ से निकल गया। लेकिन 11वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर सैम अयूब के टॉप-एज शॉट को अभिषेक ने शानदार डाइविंग कैच पकड़कर सबको चौंका दिया।

VIDEO:

Abhishek Sharma pulls off a stunner Shivam Dube gets his man, Saim Ayub! Watch INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.SonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 [Asia Cup] pic.twitter.com/MM142exaNx

mdash; Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 21, 2025

मैच की बात करें तो साहिबज़ादा फरहान(58 रन 45 गेंद) के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया। इसके अलावा निचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने 19 गेंद में 21 रन और फहीम अशरफ ने 8 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली।

भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Loving Newspoint? Download the app now