Afghanistan vs Hong Kong Asia Cup 2025: हॉन्ग-कॉन्ग के तेज गेंदबाज अतीक इकबाल (Ateeq Iqbal) ने मंगलवार (9 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
हॉन्ग-कॉन्ग के लिए दूसरा ओवर डालने आए इकबाल ने सात रन दिए। इसके बाद वह चौथे ओवर में आक्रामण पर दोबारा लौटे। इस ओवर में इकबाल ने कोई रन नहीं दिया औऱ इब्राहिम जादरान का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।
इकबाल टी-20 एशिया कप के इतिहास के चौथे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पावरप्ले (एक से छह ओवर के बीच) में विकेट मेडन ओवर डाला है। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और शाहनवाज दहानी, भारत के भुवनेश्वर कुमार ने ही यह कारनामा किया था।
एशिया कप (टी-20 इंटरनेशनल) में 1-6 ओवरों में विकेट मेडन
मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
भुवनेश्वर कुमार (भारत) बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
शाहनवाज दहानी (पाकिस्तान) बनाम हॉन्ग-कॉन्ग, शारजाह, 2022
अतीक इकबाल (हॉन्ग-कॉन्ग) बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 26 रन के कुल स्कोर तक रहमानुल्लाह गुरबाज (8) औऱ इब्राहिम जादरान (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए।
दोनों टीमें इस प्रकार है
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहॉन्ग-कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर