Taskin Ahmed Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) बुधवार, 24 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया (IND vs BAN) के खिलाफ सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान तस्कीन एक खास सेंचुरी पूरी करते हुए ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि बांग्लादेश के लिए अब तक सिर्फ दो ही गेंदबाज़ बना पाए हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, 30 वर्षीय तस्कीन अहमद भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले एशिया कप के मुकाबले में अगर 1 विकेट लेने में कामियाब होते हैं तो वो अपने टी20I करियर के 100 विकेट पूरे कर लेंगे और बांग्लादेश के लिए ये खास सेंचुरी पूरी करने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बनेंगे।
जान लें कि मौजूदा समय में तस्कीन अहमद के नाम 81 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट दर्ज हैं और वो टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। ये भी बता दें कि टी20I में बांग्लादेश के लिए सिर्फ शाकिब अल हसन (149 टी20 विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (149 टी20 विकेट) ने ही 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
बांग्लादेश के टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
शाकिब अल हसन - 129 टी20 मैचों की 126 पारियों में 149 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान - 116 टी20 मैचों की 115 पारियों में 146 विकेट
तस्कीन अहमद - 80 टी20 मैचों की 78 पारियों में 98 विकेट
मेहदी हसन - 65 टी20 मैचों की 63 पारियों में 59 विकेट
शोरफुल इस्लाम - 53 टी20 मैचों की 51 पारियों में 58 विकेट
बात करें अगर एशिया कप 2025 में तस्कीन अहमद के प्रदर्शन की तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 3 मैचों में 5 विकेट चटकाए। वो मुस्तफिजुर रहमान (7 विकेट) के बाद टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने टी20I करियर की खास सेंचुरी पूरी कर पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम: तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तन्ज़ीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, सैफ हसन, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, नुरुल हसन।
You may also like
नवरात्रि के तीसरे दिन धनु राशि पर बरसेगी मां की कृपा? 24 सितंबर का राशिफल खोलेगा राज
प्रयागराज पुलिस की पैरवी से हत्या मामले के 7 आरोपितों को हुई आजीवन कारावास की सजा
नींद नहीं आती तो स्लीपिंग पिल्स` ना लें बल्कि खाएं यह एक सूखा मेवा, गहरी और चैन की नींद आएगी
पति नामर्द है, कर ही नहीं पाता कुछ, पत्नी ने ठोंक दिया….
छत्तीसगढ़ के स्कूलों को ऑनलाइन सैटेलाइट माध्यम से जोड़ा जाएगा: गजेंद्र यादव