Mitchell Marsh Century: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शनिवार, 04 अक्टूबर को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (NZ vs AUS 3rd T20) के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ मिचेल मार्श ने एक साथ कई खास रिकॉर्ड (Mitchell Marsh Record) अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदोंपर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 103 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच उन्होंने अपने टी20I करियर के 100 छक्के पूरे किए और वो ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए। मिचेल मार्श (101 छक्के) से पहले ग्लेन मैक्सवेल (148 छक्के), एरोन फिंच (125 छक्के), और डेविड वॉर्नर (122) ने ही ये कारनामा किया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के टी20I में बतौर कप्तान सेंचुरी ठोकने वाले सिर्फ और सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा साल 2016 में शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ और साल 2018 में एरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया।
इसके अलावा मिचेल मार्श टी20I क्रिकेट में रन चेज करते हुए बतौर कप्तान सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया केसिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए बाबर आज़म ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी।
ये भी जान लीजिए कि टी20I में रन चेज़ करते हुए मिचेल मार्श सेंचुरी जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी भी हैं। उनके अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड ने ही ये रिकॉर्ड बनाया है।
ऐसा रहा मैच का हाल: तीसरे टी20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने टिम सेफर्ट (35 गेंदों पर 48 रन), माइकल ब्रेसवेल (22 गेंदों पर 26 रन), और जेम्स नीशम (18 गेंदों पर 25 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने नाबाद 103 रनों की शतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य हासिल किया और शानदार जीत हासिल की। बता दें कि इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की है।
You may also like
गौतमबुद्धनगर: नवरात्रि में वाहनों की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड, 6 हजार से अधिक वाहनों का हुआ पंजीकरण
कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों को सम्मानित किया
राजस्थान: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
खतरे में विधायक सतीश दास का टिकट! लालू-राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध