भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए रनों 276 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
बता दें कि भारत ने ट्राई सीरीज के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऋचा घोष ने 58 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 37 रन, प्रतिका रावल ने 35 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चमारी अट्टापट्टू और सुगंधिका कुमारी ने 3-3 विकेट, इनोका रानावीरा औऱ देवमी विहंगा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): हासिनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा।
भारत (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी।
You may also like
'साइकिल चलाओ-फिट बनाओ' अभियान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू
Swami Avimukteshwaranand On Rahul Gandhi: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने का किया एलान, बोले- इनकी पूजा भी न कराई जाए
चौका, छक्का और फिर बोल्ड... युद्धवीर सिंह चरक का पलटवार झेल नहीं पाए सुनील नरेन, यूं खत्म हुई पारी
मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के परिवार में 500 सदस्य, शलभ मणि ने कहा- सेक्यूलर बने रहिए जब बारी न आए
राजनीति की बिसात पर अखिलेश यादव की चाल, छोटे मोहरों से बड़े दांव की तैयारी