इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में आय़रलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने आयरलैंड को इस फॉर्मेट में हराया है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट औऱ जोस बटलर ने खास रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए दोनों ने मिलकर 4.4 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। सॉल्ट और बटलर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 1000 रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है
बता दें कि जीत के हीरो रहे सॉल्ट ने 46 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं बटलर ने 10 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जिसमें हैरी टैक्टर ने 36 गेंदों में नाबाद 61 रन और लॉरकन टकर ने 36 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
You may also like
अमीषा पटेल का बड़ा राज खुला: शादी के प्रपोजल भेजते हैं लोग, लेकिन सिंगल रहने की ये है असली वजह!
IND vs OMN, Asia Cup 2025: Sanju Samson के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं MS Dhoni का ये T20I महारिकॉर्ड
Asia Cup 2025: भारत और ओमान के बीच आज कहा देख सकते हैं आप लाइव मैच, जाने कितने बजे होगा शुरू
Pitru Paksha Rituals: क्या हमें पितृ पक्ष में जन्मदिन मनाना चाहिए? शास्त्र क्या कहते हैं? जानें
बिहार विधानसभा चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन में घमासान