
ICC ODI and T20I Rankings: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हरारे में खेली गई दो वनडे मैच की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी ऑलराउंडर वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं।
रज़ा ने पहले मैच में 87 गेंदों में 92 रनों की तेज़ पारी खेली और उसके बाद दूसरे वनडे नाबाद 59 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाज में भी एक विकेट हासिल किया। हालांकि जिम्बाब्वे को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा रजा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में 9 स्थान के फायदे के साथ 22वें स्थान पर आ गए हैं।
पथुम निसांका, जिन्होंने दोनों मैचों में 122 और 76 रन बनाए, 13वें स्थान पर पहुंच गए।
गेंदबाजी रैंकिंग में, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (छह स्थान ऊपर 31वें स्थान पर) और दिलशान मदुशंका (आठ स्थान ऊपर 52वें स्थान पर) श्रीलंकाई गेंदबाजों में सबसे ज़्यादा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
वहीं टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर काबिज हार्दिक पांड्या के करीब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नबी ने यूएई में जारी ट्राई सीरीज में अभी तक तीन मैच में चार विकेट लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के सूफियान मुकीम सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
You may also like
Delhi` NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
Aaj Ka Ank Jyotish 4 September 2025 : मूलांक 1 की लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, मूलांक 6 को होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
ट्रेन में अवैध वेंडरों की चाय से यात्रियों को हुई परेशानी
हरी सीख: अस्थमा, गठिया और अन्य बीमारियों के लिए चमत्कारी उपाय