India Women vs South Africa Women: नडीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की तीन मैच में यह दूसरी जीत है और इतने ही मुकाबलों में भारत की पहली हार है।
बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 94 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा प्रतिका राव ने 37 रन औऱ स्नेह राणा ने 33 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका के लिए क्लो ट्रायोन ने 3 विकेट, मारिज़ैन कप्प, नडीन डी, नॉनकुलुलेको म्लाब ने 2-2 विकेट, वहीं तुमी सेखुखुने ने 1 विकेट हासिल किया।
Two High Quality Knocks Down the order today!#CricketTwitter #INDwvSAw #NadinedeKlerk #RichaGhosh pic.twitter.com/WZgyzeKndS
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 9, 2025इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 48.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए 81 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गए। इसके बाद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने क्लो ट्रायोन के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। वोल्वार्ड्ट ने 111 गेंदों में 70 रन औऱ ट्रायोन ने 66 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। क्लर्क ने 54 गेंदों में नाबाद 84 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के जड़े और साउथ अफ्रीका को जीत की दहलीज पार कराई।
भारत के लिए क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट, अमनजोत कौर, श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like
Women's World Cup 2025 : भारत को मिली पहली हार, क्या अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल?
बोर्डरूम झगड़े के बीच आज टाटा ट्रस्ट्स की अहम बैठक, शापूरजी पलोनजी ग्रुप के एग्जिट पर भी आ सकता है बड़ा फैसला
खाना पकाने के शौक को करियर में बदलें: भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक शेफ की भर्ती
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
Starmer Meets Modi: क्या ब्रिटेन के समर्थन से भारत को मिलेगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट?