भारत के मशहूर पत्रकारों में से एक राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai Cricket) का क्रिकेटर से खास रिश्ता रहा है। उनके पिता दिलीप सरदेसाई भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे और 30 टेस्ट मैच खेले।39.23 की औसत से 2001 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और द अर्धशतक और बेस्ट स्कोर 212 रन रहा।
लेकिन क्या आपको पता है है कि राजदीप भी अपने पिता की तरह ही पहले क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे। वह इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेले और इस दौरान वह ऐसे कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल, जो आगे जाकर अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले।
राजदीप ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए 7 फर्स्ट क्लास मैच 9 पारियो में 27.75 की औसत से 222 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 63 रन रहा। उन्होंने 1987 में इंग्लैंड दौरे पर आई एक पाकिस्तानी टीम के खिलाफ ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज की संयुक्त टीम के लिए एक मैच खेला था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान उन्हें जिन क्रिकेटरों ने आउट किया, उनमें डेरेक अंडरवुड, एडी हेमिंग्स, एलन डोनाल्ड, अब्दुल कादिर और माइकल एथरटन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शुमार थे। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।
Rajdeep Sardesai, one of India#39;s prominent journalists, has played 7 First-Class matches, scored 222 runs has been dismissed by the following cricketers who played/went on to play Test cricket:Derek Underwood, Eddie Hemmings, Allan Donald, Abdul Qadir Michael Atherton https://t.co/NGAY47OUeM
mdash; Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) August 9, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके अलावा राजदीप मुंबई और भारत के पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर के साथ भी खेले। उन्होंने बॉम्बे जिमखाना के लिए भी क्लब क्रिकेट खेले, लेकिन साल 1988 के अंत में उन्होंने अपना रूख पत्रकारिता की तरफ मोड़ दिया था।
You may also like
इन 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंडˈ आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल
'पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण में चीन का नवाचार और इसका वैश्विक महत्व' रिपोर्ट जारी
एयर इंडिया का ऐलान, 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के लिए उड़ान सेवाएं बंद
श्रीलंकाई सांसद ने अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर भारत का समर्थन किया, बताया- हमारा सच्चा सहयोगी
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें