India vs Oman Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने 45 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
संजू सैमसन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 50 पचास स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। वह टी-20 एशिया कप में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी हन गए हैं।
धोनी की कर ली बराबरी
सैमसन बतौर भारतीय बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर आ गए हैं। सैमसन के अब 45 मैच की 39 पारियों में 52 छक्के हो गए हैं, वहीं धोनी के नाम 98 मैच की 85 पारियों में 52 छक्के दर्ज है।
इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सैमसन अब धोनी के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के 350 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव हैं।
T20 SIXES for Sanju Samson Career SIXES for Sanju Samson (All Formats).#INDvOMA @IamSanjuSamson @KCAcricket
mdash; JaayShaan (VaidhyaJayaShankar) (@JaayShaan) September 19, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मौजूदा टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO