भारतीय क्रिकेटर अभिमन्युईश्वरन इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ तो थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। अब उनके बेटे को एक भी मौका ना मिलने परपिता रंगनाथन ईश्वरन ने नाराजगी जताई है और भारतीयटीम मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकाली है। ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने हाल ही में खुलासा किया कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनके बेटे को जल्द ही प्लेइंग इलेवन में मौका देने का आश्वासन दिया है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ईश्वरन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे और उनसे पहले करुण नायर और साईं सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया। ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और यही कारण है कि अभिमन्युके पिता ने टीम मैनेजमेंट के चयन पर सवाल उठाए।
रंगनाथन ईश्वरन ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की, तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें अपनी बारी ज़रूर मिलेगी, तुम्हें लंबे मौके मिलेंगे। मैं वो नहीं हूंजो तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर कर दूं। मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा। मेरे बेटे ने मुझे यही बताया। पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक़ मिलेगा, उसे लंबे मौके मिलेंगे। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। मेरा बेटा 4 साल से इंतज़ार कर रहा है, उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने आगे कहा, उन्हें वन डाउन पर खेलना चाहिए था। साईं सुदर्शन के लिए कोई बुरी भावना नहीं है। कृपया समझें कि मैं उन्हें जानता हूं, सभी उन्हें जानते हैं। लेकिन सवाल येहै कि कौन सी जगह, यानी वन डाउन। वोकहांफिट बैठते हैं? आप मुझे बताइए 0, 31, 0, 61। वोअभिमन्यु को आजमा सकते थे, जिन्होंने ईडन गार्डन पर लगभग 30% मैच खेले हैं, जहां हरी पिच होती है। उन्हें हरी पिच पर खेलने का अनुभव हैऔर रिकॉर्ड बताते हैं कि अभिमन्यु लंबे समय तक पारी को संभाले रखने वाले खिलाड़ी हैं।
अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, करुणनायर कभी भी तीसरे नंबर पर नहीं खेले। वोविदर्भ के लिए हमेशा दूसरे या तीसरे डाउनपर खेले हैं। वोपहले नंबर पर कैसे आ सकते हैं? अचानक आपको ऐसे खिलाड़ी मिल जाएंगे जो चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते हैं, वोशीर्ष क्रम के बल्लेबाज बन जाते हैं। लेकिन मेरा बेटा शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है। वो तीसरे या चौथे नंबर पर भी नहीं जा सकता। वो सिर्फ़ सलामी बल्लेबाज़ी ही कर सकता है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि अभिमन्यु को दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट मैचों के लिए भारत की ओर से पहली बार बुलाया गया था। हालांकि, ढाई साल से ज़्यादा समय तक टीम के साथ रहने के बाद भी उन्हें अभी तक पदार्पण का मौका नहीं मिला है। दूसरी ओर, इसी अवधि में 15 खिलाड़ियों ने भारत के लिए पदार्पण किया है।
You may also like
नेतन्याहू के इस फ़ैसले ने इसराइल को ही बांट दिया, विरोध करने सड़कों पर उतरे लोग
प्लास्टिक कचरे से सस्ता पेट्रोल बनाने वाले इंजीनियर की अनोखी पहल
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैंˈ बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
Aaj ka Meen Rashifal 9 August 2025 : आज मीन राशि वाले कर सकते हैं ये गलती, वरना हाथ से निकल जाएगा सुनहरा मौका
NZ vs ZIM 2nd Test: कॉनवे-निकोल्स-रविंद्र के शतक, न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन 600 रन का स्कोर पार कर बनाई 476 रन की विशाल बढ़त