EN-W vs SA-W Semi-Final, World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल बुधवार, 29 अक्टूबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रित्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। ताज़मिन ब्रित्स 45 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 143 गेंदों में 169 रन की शतकीय पारी खेली, जो सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में बेहद खास रही।
उनका साथ मारिजैन कप्प ने दिया, जिन्होंने 42 रन बनाए, जबकि क्लो ट्राईऑन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए नाबाद 33 रन जोड़े। इन पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड के लिए इस पारी में सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं लॉरेन बेल को 2 और नेट साइवर-ब्रंट को 1 सफलता मिली। अब इंग्लैंड के सामने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 320 रन का बड़ा लक्ष्य है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिज़ाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (डब्ल्यू), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, डेनिएल वैट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
You may also like

कंगना रनौत मानहानि केस में हुईं पेश, कहा- 'जो ग़लतफ़हमी हुई उसका अफ़सोस है'

भारत का तुर्की को करारा जवाब, अंकारा के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बनाई दूरी, पाक के दोस्त की चौतरफा घेराबंदी

Bihar Election 2025: पटना में पहले चरण के चुनाव की 'होम वोटिंग' शुरू हुई, कल होगा समापन

विशाल ददलानी की नई खोज, संगीत के बाद पैराग्लाइडिंग में मिला रोमांच

इन 4 महिलाओं को चिया सीड्स खाना पड़ सकता है भारी, नुकसान देखकर रह जाएंगी हैरान




