कप्तान हैरी ब्रूक के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 10 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए और 56 रन पर पहुंचने तक 6 खिलाड़ी आउट हो गए। लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूक ने एक छोर संभाला और बेहतरीन शतक जड़ा। जब ब्रूक बल्लेबाजी करने आए थे तो इंग्लैंड 5 रन के कुल स्कोर पर पर 3 विकेट गवा चुका था।
ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके औऱ 11 छक्के जड़े। उनके अलावा ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने 54 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका और इंग्लैंड ने 35.2 ओवर में 223 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए ज़ैकरी फ़ॉक्स ने 4 विकेट, जैकब डफी ने 3 विकेट, मैट हेनरी ने 2 विकेट औऱ मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट लिया।
You may also like

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को किन-किन नामों से जाना जाता है? यहां जानिए

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा, इन राज्यों में तीन दिन तक तबाही-कर लें तैयारी!

अमेरिकी प्रोफेशनल फुटबॉलर निक मैंगोल्ड का 41 साल की उम्र में निधन

बारिश ने बांग्लादेश को बचा लिया... रद्द मैच में भी चला स्मृति मंधाना का जादू, राधा यादव ने दिखाई कलाकारी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार को बस ने मारी टक्कर, सगाई से लौट रहे परिवार के साथ हादसा, देखते ही चीख निकल गई




