नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रांति गौड़ का जादू देखने को मिला। मैच की शुरुआत में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को बोल्ड कर दिया। गेंद जैसे ही स्टंप्स से टकराई, क्रांति की जबरदस्त गर्जन ने पूरे स्टेडियम को झकझोर दिया।
गुरुवार(30 अक्टूबर) को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने ऐसा पल बना दिया जिसे लंबे वक्त तक भुलाया नहीं जा सकेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के विकेट के साथ पूरा डीवाई पाटिल स्टेडियम भारत की ऊर्जा से गूंज उठा। मैच की शुरुआत में ही जब हीली महज़ 5 रन बनाकर पिच पर सेट होने की कोशिश कर रही थीं, तभी पारी का 6वां ओवर डाल रही क्रांति ने एक शानदार डिलीवरी फेंकी जो सीधी स्टंप्स में जा घुसी। हीली हैरान रह गईं, और भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
हीली के आउट होते ही क्रांति गौड़ ने ग़ज़ब का जोश दिखाया। उन्होंने हवा में दोनों हाथ उठाकर ऐसी गर्जी की, जैसे मैदान पर बिजली गिरी हो। उनके इस सेलिब्रेशन ने दर्शकों में रोमांच भर दिया और साथी खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया। यह विकेट सिर्फ एक बल्लेबाज़ का नहीं, बल्कि एक कप्तान का था और इसलिए इसका असर पूरे मैच के मूड पर दिखा।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए जॉर्जिया वेयरहम की जगह सोफी मोलिन्यू और खुद हीली की वापसी। वहीं भारत ने भी तीन अहम बदलाव किए, जिसमें शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और क्रांति गौड़ की टीम में वापसी हुई। इस मुकाबले के विजेता का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा, जिसने इंग्लैंड को हराकर पहले ही खिताबी जंग में जगह बना ली है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग XI): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, रेणुका सिंह ठाकुर।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग XI): फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट।
You may also like

ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार

अफगानिस्तान ने साम्राज्यों के आगे घुटने नहीं टेके... तालिबान ने पाकिस्तान को हड़काया, हक्कानी बोला- कीमत चुकानी पड़ेगी

नोएडा में 'रन फॉर यूनिटी' के चलते 31 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्जन, जानिए कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

AUS vs IND 2025: सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए, दूसरे टी20 से पहले रॉबिन उथप्पा ने भारत को दी अहम सलाह

फिल्म 'बारामूला' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन से ओटीटी पर स्ट्रीमिंग





